test G+ auto and prompt to....
Popular posts from this blog
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर चरमपंथी हमले और फिर भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक को तकरीबन तीन महीने पूरे होने जा रहे हैं.
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर चरमपंथी हमले और फिर भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक को तकरीबन तीन महीने पूरे होने जा रहे हैं. इससे भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी ज़बरदस्त तनाव बना हुआ है और इसी तनाव के नतीजे में पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस प्रतिबंध ने अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनियों को बुरी तरह प्रभावित किया है. पाकिस्तान ने इन घटनाओं के बाद आख़िरी हफ़्ते में अपने हवाई क्षेत्र को उड़ानों के लिए बंद कर दिया था और फिर जब उसने आंशिक रूप से इसे खोला भी तो भारत की सीमा के साथ का हवाई क्षेत्र इसमें नहीं था. अब पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को 30 मई तक न हटाने का फ़ैसला किया है. पाकिस्तान की ओर से उठाए गए इस क़दम से पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है. इसके कारण जहां हवाई कंपनियों के ख़र्चे बढ़ गए हैं वहीं उड़ानों का समय भी बढ़ गया है. कई उड़ानें जो नॉन-स्टॉप थीं अब उन्हें ईंधन के लिए रुकना पड़ता है जिस...
jVAKJKNxabs jasbkdlkahsl
ReplyDeleteYyifydfuigugih
Delete