भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर चरमपंथी हमले और फिर भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक को तकरीबन तीन महीने पूरे होने जा रहे हैं.

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर चरमपंथी हमले और फिर भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक को तकरीबन तीन महीने पूरे होने जा रहे हैं.
इससे भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी ज़बरदस्त तनाव बना हुआ है और इसी तनाव के नतीजे में पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस प्रतिबंध ने अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनियों को बुरी तरह प्रभावित किया है.
पाकिस्तान ने इन घटनाओं के बाद आख़िरी हफ़्ते में अपने हवाई क्षेत्र को उड़ानों के लिए बंद कर दिया था और फिर जब उसने आंशिक रूप से इसे खोला भी तो भारत की सीमा के साथ का हवाई क्षेत्र इसमें नहीं था. अब पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को 30 मई तक न हटाने का फ़ैसला किया है.
पाकिस्तान की ओर से उठाए गए इस क़दम से पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है.
इसके कारण जहां हवाई कंपनियों के ख़र्चे बढ़ गए हैं वहीं उड़ानों का समय भी बढ़ गया है. कई उड़ानें जो नॉन-स्टॉप थीं अब उन्हें ईंधन के लिए रुकना पड़ता है जिसकी लागत अलग है.
विमान

इस पाबंदी से सबसे ज़्यादा प्रभावित पाकिस्तान के पड़ोसी देश हो रहे हैं जिनकी कम अवधि की उड़ानों को अब एक लंबा रास्ता तय करके जाना होता है. हालांकि, इससे पूर्व और अमरीका की ओर जाने वाली उड़ानों पर भी गंभीर प्रभाव पड़ा है.

Comments

  1. commented as testblogger9.am with blogger profile photo

    ReplyDelete
  2. commenting as testblogger5.am blogger profile with no photo

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

Post a Comment